विकल्पीय प्रश्न ( 2012 से 2017 )
प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(2012)
(i) गेहूँ और गुलाब निबंध है –
(a)ललित (b) विचारात्मक (c) वर्णात्मक (d) राजनीतिक
(ii) श्रीकृष्ण के सुन वचन
अर्जुन क्रोध से जलने लगे में कौन-सा रस विद्यमान
है ?
(a)हास्य रस (b) रौद्र रस (c) वीर रस (d) करुण रस
(iii) छायावाद युग के प्रवर्तक
हैं -
(a)जयशंकर प्रसाद (b) श्रीधर पाठक (c) सुमित्रानंदन पन्त (d) रामचंद्र शुक्ल
(iv) चौपाई में मात्राएँ होती
हैं –
(a)12 (b) 15 (c) 16 (d) 24
(v) किस पत्रिका के साथ ही
हिन्दी कहानी का जन्म माना जाता है -
(a) सुदर्शन (b) इंदु (c) सरस्वती
(d) प्रभा
प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए – (2013)
(i) सूर के पदों की भाषा है –
(a) ब्रज (b) अवधी (c) हिन्दी (d) बुन्देलखंडी
(ii) किसान का हाथ – पैर किसे कहा गया है ?
(a) गाय (b) भैंस (c) बैल (d) बकरी
(iii) हिन्दी साहित्य में
प्रेमचंद ... सम्राट के नाम से जाने जाते हैं -
(a) कहानी (b) उपन्यास
(c) निबन्ध (d) नाटक
(iv) किस समास में दोनों पद
प्रधान होते हैं –
(a) द्वन्द्व (b) द्विगु (c) बहुब्रीहि (d) तत्पुरुष
(v) सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य
है -
(a) कामायनी (b) रामचरित मानस
(c) साकेत (d) पद्मावत
प्रश्न 3. निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए – (2014)
(i) आधुनिक मीरा के नाम से
प्रसिध्द हैं –
(a) महादेवी वर्मा (b) उषा प्रियंवदा (c) सुभद्राकुमारी चौहान (d) रजनी पनिकर
(ii) देवगढ़ के पुराने दीवान थे -
(a) शिव सिंह (b) अभय सिंह
(c) सुजान सिंह (d) मोहन सिंह
(iii) रक्षाबंधन पाठ की विधा है -
(a) कविता (b) कहानी (c) आत्मकथा (d) संस्मरण
(iv) नीरस का संधि - विच्छेद होगा –
(a) निरा +रस (b) निः + रस (c) नि + अरस (d) नीर + रस
(v) रौद्र रस का स्थायी भाव है
-
(a) उत्साह (b) हँसी (c) क्रोध (d) विस्मय
प्रश्न 4. निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(2015)
(i) हिमालय की झीलों में कवि नागार्जुन ने तैरते हुए देखा –
(a) मछली (b) मृग (c) हंसों को (d) नारी को
(ii) बूढ़े किसान ने राष्ट्रपति
को उपहार में भेंट किया -
(a) फल (b) मिठाई (c) रूपया (d) शहद
(iii) हवा से भी तेज चलने वाला
होता है -
(a) पत्ता (b) मन (c) तिनका (d) पानी
(iv) चौराहा में समास है
–
(a) द्वन्द्व (b) तत्पुरुष (c) द्विगु (d) अव्ययीभाव
(v) चौपाई छंद में मात्राएँ
होती हैं -
(a) 12 (b) 14 (c) 16 (d) 24
प्रश्न 5. निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए –
(2016)
(i) लोक संस्कृति का जन्म हुआ –
(a) शहरों में (b) गांवों में
(c) कस्बों में (d) विद्यालयों में
(ii) हिमालय से क्या आ रही
है -
(a) पुकार (b) हुँकार
(c) दुत्कार (d) चीत्कार
(iii) महाजन का नाम था -
(a) अंबिका प्रसाद (b) शिबू
(c) मोहन (d) ज्वालाप्रसाद
(iv) अद्भुत रस का स्थायी भाव है –
(a) रति (b) निर्वेद
(c) विस्मय (d) शोक
(v) निः+चय = निश्चय – कौन –सी
संधि का उदहारण हैं -
(a) विसर्ग
(b) स्वर (c) व्यंजन (d) दीर्घस्वर
प्रश्न- 6 निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए :
(2017)
(i) सूर के पदों की भाषा है-
(अ) अवधी (ब) ब्रज (स) हिंदी) (द) बुंदेलखंडी
(ii) कवि ने बादलों को कहाँ घिरते देखा है?
(अ ) अमल धवल गिरि पर (ब) तालाब में
( स) चट्टानों में (द) बागों में
(iii) आधुनिक मीरा के नाम से प्रसिध्द है :
(अ) ऊषा प्रियंवदा (ब) सुभद्रा कुमारी चौहान
(स) महादेवी वर्मा (द) रजनी पनिकर
(iv). सब कुछ जानने वाले को क्या कहा जाता है?
(अ) जानकार (ब) ज्ञानी
(स) बहुज्ञानी (द) सर्वज्ञ
(v) " बैल की बिक्री" कहानी का केंद्रीय चरित्र है :
(अ) मोहन (ब) शिबू (स) साहूकार (द) मुनीम
प्रश्न- 6 निम्नलिखित कथनों के सही विकल्प चुनकर लिखिए :
(2017)
(i) सूर के पदों की भाषा है-
(अ) अवधी (ब) ब्रज (स) हिंदी) (द) बुंदेलखंडी
(ii) कवि ने बादलों को कहाँ घिरते देखा है?
(अ ) अमल धवल गिरि पर (ब) तालाब में
( स) चट्टानों में (द) बागों में
(iii) आधुनिक मीरा के नाम से प्रसिध्द है :
(अ) ऊषा प्रियंवदा (ब) सुभद्रा कुमारी चौहान
(स) महादेवी वर्मा (द) रजनी पनिकर
(iv). सब कुछ जानने वाले को क्या कहा जाता है?
(अ) जानकार (ब) ज्ञानी
(स) बहुज्ञानी (द) सर्वज्ञ
(v) " बैल की बिक्री" कहानी का केंद्रीय चरित्र है :
(अ) मोहन (ब) शिबू (स) साहूकार (द) मुनीम
उत्तरमाला
प्रश्न 1. (i) (a) ललित (ii) (b) रौद्र (iii) (a) जयशंकर प्रसाद (iv) (c) 16 (v) (d) सरस्वती
प्रश्न 2. (i) (a) ब्रज (ii) (c) बैल (iii) (b) उपन्यास (iv) (a) द्वंद्व (v) (b) रामचरित मानस
प्रश्न 3. (i) (a) महादेवी वर्मा (ii) (c) सुजान सिंह (iii)
(b) कहानी (iv) (b) निः+रस (v) (c) रौद्र
प्रश्न 4. (i) (c) हंसों को (ii) (d) शहद (iii)
(b) मन (iv) (c) द्विगु (v) (c) 16
प्रश्न 5. (i) (c) गांवों में (ii) (a) पुकार (iii) (d) ज्वालाप्रसाद (iv) (c) विस्मय (v) (a) विसर्ग
प्रश्न 6. (i) (ब) ब्रज (ii) (अ) अमल धवल गिरि पर
(iii) (स) महादेवी वर्मा (iv) (द) सर्वज्ञ
(v) (ब) शिबू
प्रश्न 6. (i) (ब) ब्रज (ii) (अ) अमल धवल गिरि पर
(iii) (स) महादेवी वर्मा (iv) (द) सर्वज्ञ
(v) (ब) शिबू
Thanks apka mujhe most संदर्भ ; प्रसंग व्यख्या डाल डेजीये please mere paper pas h Jaldi dalliye ga
जवाब देंहटाएं